पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी को बीती रात नाटकीय ढंग से गिरफ़्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी एफ़आईए साइफ़र (कूट संदेश) मामले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में शाह महमूद क़ुरैशी को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तारी से कुछ घंटे पहले ही शाह महमूद क़ुरैशी ने चुनावों में हो रही देरी को लेकर सरकार की आलोचना की थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पहले से ही तोशाखाना मामले में जेल में बंद हैं शाह महमूद क़ुरैशी पीटीआई के उपाध्यक्ष हैं और इमरान ख़ान के जेल जाने के बाद पार्टी की कमान उन्हीं के हाथों में है.