द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया ‘ विश्व फोटोग्राफी डे’

जालंधर, (संजय शर्मा )-जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने आज अपने कार्यालय 537 न्यू जवाहर में केक काटकर 184वां विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। इस मोके मुख्य रूप में पंजाब प्रेस क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मानक पहुंचे।सतनाम सिंह मानक ने सभी सभी फोटोग्राफरों को विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई दी । इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा ने सभी फोटोग्राफरों को विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि हमारे सभी फोटोग्राफरों का काम दिन और रात चौगुना तरक्की करे। उन्होंने कहा इंसान हो या जानवर, इस दुनिया में रहने वाला लगभग हर प्राणी जन्म के साथ ही कैमरे के साथ दुनिया में आता है। इस कैमरे के जरिए इंसान दुनिया की हर चीज को अपने दिमाग में अंकित करता रहता है। यह कैमरा और कुछ नहीं बल्कि हमारी आंखें हैं। इसके अनुसार लगभग हर इंसान हर प्राणी फोटोग्राफर है। जैसे-जैसे वैज्ञानिक प्रगति हुई, वैसे ही मनुष्य अपने संसाधनों में वृद्धि करता रहा। इन संसाधनों की आवश्यकता के कारण ही मानव ने कृत्रिम लेंस का आविष्कार । बता दें कि विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरूआत 1837 में फ्रांस से हुई थी. फ़्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 19 अगस्त को इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद वहां की तत्कालीन सरकार ने इस दिन को मनाने की घोषणा की थी. तब से हर वर्ष 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है इस अवसर पर सदस्यों को आई कार्ड भी दिए गए और आज की डिजीटल फोटोग्राफी की तबदीली के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान रमेश गाबा, महासचिव रमेश हैप्पी, सुरिंदर बेरी, राजेश थापा, संदीप कुमार, कमल गंभीर, सुरिंदर वर्मा, सुभाष चंद्र, सुनील ढींगरा, ऋषि शर्मा, टिंकू पंडित, बलराज सिंह, कमलजीत पवार, योगराज, ओंकार साहिल राज कुमार, अनुप सिंह, गुरपाल, संदीप, विक्रमजीत सिंह, रमन, सुनील, करण नारंग आदि फोटोग्राफर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *