पटना, नौकरी के बदले जमीन घोटाले के केस में ईडी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर बड़ा ऐक्शन लिया है। यादव फैमिली से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने अटैच कर लिया है। ये संपत्तियां पटना और गाजियाबाद में बताई जा रही हैं। यह कार्रवाई दिल्ली के ईडी ऑफिस की ओर से की गई है। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते उन्होंने गलत तरीके से नौकरी देकर अपने परिवार के सदस्यों के नाम से जमीन अर्जित की। इस मामले में ईडी की कार्रवाई को लालू फैमिली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने लालू यादव के खिलाफ यह कार्रवाई तीसरी बार की है। जानकारी के मुताबिक पहले भी दो बार लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के सदस्यों के नाम की संपत्ति को जब किया जा चुका है। ताजा कार्रवाई में जब्त संपत्ति का मूल्य लगभग छह करोड़ बताया गया है। लेकिन इनका ताजा बाजार मूल्य कई गुना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में जिस संपत्ति को अटैच किया गया है उसका ताल्लुक लालू यादव की बेटी हेमा यादव से है। पिछले दिनों हेमा यादव से भी जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी। ताजा कार्रवाई के बाद आशंका जताई जा रही है कि अब इस केस में हेमा यादव के पति और उनके ससुर पर भी जांच की तलवार लटक सकती है। दूसरी ओर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित संपत्ति को भी जप्त किया गया है। लालू परिवार की यह प्रॉपर्टी काफी चर्चा में रही। यहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रहते हैं। बीते 10 मार्च को लालू यादव और लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी जिसमें यह ठिकाना भी शामिल था। इनके अलावे पटना के बिहटा, महुआबाद, दानापुर में स्थित संपत्तियों को अटैच किया गया है।