जस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू को गिफ्ट में फ्लैट मिला है। अंजू और नसरुल्लाह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान का एक कारोबारी अंजू को फ्लैट के कागजात और कुछ उपहार देते हुए नजर आ रहा है। पत्रिका डॉट कॉम ने जब अंजू को उपहार में फ्लैट मिलने की खबर पर नसरुल्लाह से प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इससे पहले नसरुल्लाह ने पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में उनके और अंजू के निकाह को खबरों को भी झूठी करार दिया था। हालांकि, अंजू और नसरुल्लाह के दावे पर किसी को यकीन नहीं है, क्योंकि वे दोनों कई बार झूठ बोल चुके हैं। पाकिस्तान के रियल स्टेट कारोबारी मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्तान आई है हम इनका स्वागत करते हैं। अब्बासी ने कहा कि अगर कोई दूसरे देश में जाता है तो उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी घर की होती है। इसलिए हम इनकी ये परेशानी दूर कर रहे हैं। हमने हमारे पाक सिटी प्रोजेक्ट में अंजू को एक फ्लैट, चैक और कुछ अन्य छोट उपहार दिए हैं। साथ ही कारोबारी ने कहा कि अंजू के यहां के कागजात तैयार होने के बाद हम उनको कंपनी का ब्रॉड एंबेसडर बनाएंगे और घर बैठे हर माह तनख्वाह देंगे। कारोबारी ने नसरुल्लाह के परिवार की भी तारीफ की। उन्होंने ने कहा कि मेरे साथ नसरुल्लाह बैठे हुए हैं, जिन्होंने हाल ही में अंजू फातिमा से शादी की है।