जालंधर,( संजय शर्मा)- ज़िला मैजिस्ट्रेट- कम- डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने ज़िले में शांतमयी धरनों के लिए अलग- अलग स्थान निर्धारित किए है जिसके लिए धरना प्रदर्शन करने के लिए पुलिस कमिशनर और सबंधित एस. डी. एम से पहले मंज़ूरी लेनी होगी।
ज़िला मैजिस्ट्रेट की तरफ से जारी आदेशों अनुसार इन धरनों दौरान कोई भी हथियार जिनमें चाकू, लाठियाँ आदि ले कर जाने की आज्ञा नहीं होगी। धरना करने वालो की तरफ से यह लिखित तौर पर दिया जाएगा कि रोष मार्च/ धरने को शांतमयी रखा जायेगा। जारी हुक्मों अनुसार पुलिस कमिशनर और एस. डी. एम. जलंधर के अधिकार क्षेत्र में पुड्डा ग्राउंड सामने तहसील कंपलैक्स, देश भक्त यादगार हाल, बरलटन पार्क और दुशहरा ग्राउंड, जालंधर छावनी शांतमयी धरनों के लिए निर्धारित किए गए है। इसी तरह करतारपुर में इम्परूवमैंट ट्रस्ट ग्राउंड, भोगपुर में दाना मंडी भोगपुर, नकोदर में कपूरथला रोड के पश्चिम तरफ़,फिल्लौर में दाना मंडी, शैफाबाद और शाहकोट में नगर पंचायत कंपलैक्स को शांतमयी धरने/ प्रदर्शन के लिए जगह के तौर पर निर्धारित किया गया है। ज़िक्रयोग्य है कि यदि किसे धरने/ प्रदर्शन दौरान मानवीय जान या संपत्ति का नुक्सान होता है तो इसके लिए धरना/ प्रदर्शन करने वाले प्रबंधक ज़िम्मेदार होंगे।
——– –