नई दिल्ली, विंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में अपने करियर पहले ही मुकाबले में171 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट जगत को बहुत ही शानदार अंदाज में परिचय देने वाले युवा भारतीय लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और उनके परिववार के दिन भी बहुरने शुरू हो गए हैं. मुंबई में पिछले करीब दो साल से किराए के फ्लैट में रह रहा उनका परिवार अब थाणे स्थित फाइव BHK (बैडरूम, हॉल, किचन) में शिफ्ट हो गया है. कहा जा सकता है कि ऐतिहासिक टेस्ट आगाज के बाद जायसवाल ने अपने परिवार को एक अच्छा तोहफा रहा है.
नए घर के बारे में उनके बाई तेजस्वी ने एक अखबार को बताया कि वह वेस्टइंडीज से लगातार नए घर की शिफ्टिंग की जानकारी ले रहा था. उसका यह एक बड़ा सपना था कि उनके परिवार के पास भी एक अपना घर हो. भाई ने बताया कि यशस्वी पुराने घर में नहीं रहना चाहता था.