जालंधर, (संजय शर्मा)-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिन्दरपाल सिंह बाजवा ने गुरूवार को वातावरण सम्बन्धी राज्य स्तरीय निगरानी समिति के निर्देशों पर गाँव जैतेवाली स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान और प्रौद्यौगिकी राहुल तिवाड़ी द्वारा एस.टी.पीज़ की औचक चैकिंग करने के निर्देश जारी किये गए थे, जिससे इनकी कार्यप्रणाली का मुल्यांकन किया जा सके।
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर सन्दीप शर्मा समेत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया, जहाँ एस.टी.पी. का प्रयोग सही ढंग से नहीं हो रहा था। प्लांट से सैंपल भी एकत्रित किये गए, जिनको आगे की जांच के लिए पी.पी.सी.बी. की ज़ोनल लैब में भेजा जायेगा।
कार्यकारी इंजीनियर ने आगे बताया कि करतारपुर में निर्माण अधीन एस.टी.पी. की प्रगति का भी जायज़ा लिया गया और इसके निर्माण की रफ़्तार धीमी पाई गई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट में तेज़ी लाने की हिदायतें दी गई हैं, जिससे इस एसटीपी को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि आगे की कार्यवाही के लिए निरीक्षण रिपोर्ट राज्य स्तरीय निगरानी समिति को सौंपी जायेगी।