वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से अगले 36 घंटों में चार राज्यों को तूफानी दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में दर्जनभर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही लगभग 50 हजार करोड़ की 50 परियोनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम इस दौरान सबसे अधिक समय अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुजारेंगे। वे शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचेंगे, इसके बाद वाराणसी में ही उनका रात्रि विश्राम होगा। प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर होंगे। ये चार राज्य छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान हैं। पीएम मोदी 36 घंटों के भीतर चार राज्यों के पांच शहरों में दर्जनभर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे