जालंधर, (संजय शर्मा)-लड़कियों को उच्च शिक्षा में मदद करने के उद्देश्य से लोक सभा मैंबर सुशील कुमार रिंकू ने आज प्रवासी भारतीय प्रमोद महन्दीरत्ता के सहयोग से जि़ले की 10वीं और 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्राओं को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने की शुरुआत करते हुए अन्यों को भी ऐसे नेक प्रयास करने का न्योता दिया।
प्रवासी भारतीय प्रमोद महन्दीरत्ता के भाई रविन्दर महन्दीरत्ता और सहयोगी मदद लाल समेत इस नेक कार्य का आग़ाज़ करते हुए संसद मैंबर ने बताया कि 6000 छात्राओं को यह वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जायेगी, जिसका शुभारंभ आज बस्ती दानिशमन्दां से छात्राओं को यह राशि प्रदान करके किया गया है। ऑस्ट्रिया से सम्बन्धित एन.आर.आई. द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए मैंबर पार्लियामेंट ने कहा कि यह कदम अन्यों के लिए प्रकाश स्तम्भ साबित होगा।
राज्य की तरक्की और ख़ुशहाली में प्रवासी भारतीयों द्वारा दिए जा रहे कीमती योगदान की सराहना करते हुए मैंबर पार्लियामेंट ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ख़ासकर गाँवों में एन.आर.आईज़ द्वारा शिक्षा सम्बन्धी बुनियादी ढांचा सृजन करने के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि एन.आर.आईज़ का सहयोग यकीनी तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी तबदीलियाँ लाने में लाभदायक साबित होगा। इस प्रयास के लिए महन्दीरत्ता परिवार का धन्यवाद करते हुए उन्होंने अन्य प्रवासी भारतीयों, ग़ैर-सरकारी संगठनों और दानी सज्जनों को भी ऐसे नेक कार्यों में योगदान देने का न्योता दिया।