आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले भाजपा नेता के घर पर बुधवार सुबह से ही बुलडोजर तैनात हो गया है। थोड़ी देर में उसके घर को तोड़ दिया जाएगा। इससे पहले राजस्व विभाग की सर्वे टीम उसके घर पर सुबह से ही डेरा जमाए हुए हैं। इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कह दिया था कि आरोपी के खिलाफ कानून अपना काम कर रहा है। अतिक्रमण चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी विक्षिप्त युवक के सिर और मुंह पर पेशाब करते हुए नजर आ रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया था और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा था। चौहान ने कहा था कि उस पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि यह एक उदाहरण बन सके। इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा था कि प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सीधी जिले के विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला भाजपा में पदाधिकारी भी है।