ये कंपनी HPL Electric & Power Ltd है. कंपनी को 903 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर स्मार्ट मीटर को लेकर मिला है. कंपनी का कहना है आने वाले दिनों में और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
खबर के बाद शेयर में तूफानी तेजी आई है. शेयर चंद सकेंड्स में 135 रुपये से बढ़कर 145 रुपये के पार पहुंच गया है. ये अभी (11:30 बजे) करीब 11 फीसदी ऊपर है . शेयर एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी, तीन महीने में 70 फीसदी, एक साल में 136 फीसदी चढ़ा है. वहीं, तीन साल में शेयर ने 322 फीसदी का रिटर्न दिया है.