अमित शाह के हाथ लगा विपक्षी एकता तोड़ने का फॉर्म्युला, विरोधियों को ‘जोन’ में विभाजित कर शुरू किया ये काम

पटना, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष गोलबंदी की जितनी कवायद में जुटा है, उससे कम सक्रियता बीजेपी में नहीं है। कोई अपनी रणनीति तो जल्दी जाहिर नहीं करता, लेकिन टुकड़े-टुकड़े में बाहर आती रही सूचनाओं से लगता है कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में लौटने के लिए अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। तोड़-फोड़ तो चुनाव के मौसम में हर दल या गठबंधन की स्वाभाविक क्रिया है। बीजेपी भी ये काम करेगी ही। इसके साथ बीजेपी ने इस बार जो नई रणनीति अपनाई है, उसमें एनडीए को मजबूत करने के लिए पुराने साथियों को जोड़ने की योजना भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर और पंजाब में अकाली दल के सुखबीर बादल को फिर से एनडीए में लाने की कोशिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *