जालंधर, (संजय शर्मा )-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से किशनपुरा में पड़ते बाबा बालक नाथ मंदिर में योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के सदस्यों ने वह इलाका वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर योग शिक्षक नंदलाल ने विभिन्न विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ कृति शर्मा द्वारा देश भगति का गीत गाकर किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली और कहा कि आज प्रत्येक भारतीय गौरव महसूस करता है क्योंकि मोदी जी ने योग को विश्व पटल के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है और कहा कि योग आयु रंग जाति संप्रदाय अमीरी गरीबी प्रांत बाद क्षेत्रवाद के भेदभाव को मिटाकर सब को संगठित करने का कार्य करता है इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से डॉ विनीत शर्मा ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी स्मृति मंच ऐसे आयोजन करेगा ताकि युवा स्वस्थ रहे और इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल पवन लूथरा, परविंदर सिंह, नवप्रीत, सिमरदीप, हरदीप, नगीना, गोल्डी, गौरव आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे