दरअसल ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें प्रवर्तन अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी छापेमारी की है. इस अभियान में 20 अलग-अलग देशों के 105 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ब्रिटिश भारतीय नेता ने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले अवैध प्रवासन पर नकेल कसना अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बना दिया है. इस अभियान को लेकर ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएल्ला ब्रावेरमैन ने कहा कि ‘अवैध कामगारों से हमारे समुदायों को नुकसान हो रहा है, इससे ईमानदार कामगारों को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में देश भर में यह अभियान चला छापेमारी की जा रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अपने कनूनों और सीमाओं का दुरुपयोग से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम जानते हैं कि यूके में खतरनाक और अवैध यात्रा करने पर विचार करने वाले प्रवासियों के लिए ब्लैक-मार्केट रोजगार की संभावना एक महत्वपूर्ण आकर्षण है. आज जैसे अभियान एक स्पष्ट संदेश देते हैं कि हम इसके लिए खड़े नहीं होंगे.उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पूरे ब्रिटेन में आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने 159 जगह पर छापेमारी की, जिसमें 105 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारियां रेस्तरां, कार वॉश, नेल बार, नाई की दुकानों और सुविधा स्टोर सहित वाणिज्यिक परिसरों में हुईं. छापेमारी के बाद सुनक ने खुद भी ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी.