परीक्षाओं के खत्म होने के 20 दिन के अंदर परिणाम प्राप्त कर छात्राओं में खुशी की लहर

 

जालंधर,(संजय शर्मा)-भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाता रहता है जिसके फलस्वरूप छात्राएं शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की एम.कॉम सेमेस्टर चौथा की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं में 1846/2200 अंकों के साथ सिमरन पहले स्थान पर रही. सिमरनजीत कौर ने 1826/2200 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि लक्ष्मी मिश्रा तथा जसपिंदर कौर संयुक्त रूप से 1784/2200 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. उल्लेखनीय है कि इस कक्षा की 9 छात्राओं ने यह परीक्षा डिस्टिंक्शन सहित उत्तीर्ण की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और बताया कि कन्या महा विद्यालय द्वारा एक और नई पहल करते हुए प्रत्येक अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के खत्म होते ही 20 दिनों के अंदर परिणाम घोषित किए जा रहे हैं जिन से छात्राओं में ना केवल खुशी की लहर है बल्कि इस कार्य की भरपूर सराहना भी की जा रही है. सभी मेघावी छात्राओं ने भी उचित समय पर परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिया गया यह फैसला बेहद ही सराहनीय है जिसके तहत समय रहते वह अपने सही कैरियर के चुनाव की ओर बढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *