विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश मिलने के कुछ दिनों बाद से ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस पद के दो दावेदार राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने अपना पक्ष रखने के लिए डीके शिवकुमार आज दिल्ली जा रहे हैं. वहीं, पार्टी की अंतिम घोषणा से पहले सिद्धारमैया कल ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. वो भी मुख्यमंत्री पद पर नजर गड़ाए हुए हैं. 13 मई को कांग्रेस ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 135 सीटें जीतकर दक्षिण में अपने एकमात्र गढ़ से कट्टर प्रतिद्वंद्वी बीजेपी को हटा दिया.
दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा कि वह आज जहां हैं, कांग्रेस की वजह से हैं. पार्टी के बिना हर कोई शून्य है. पार्टी के नेतृत्व को कल पर्यवेक्षकों की एक टीम ने कर्नाटक के नव-निर्वाचित विधायकों के विचारों से अवगत कराया. इस नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी शामिल हैं.