जालंधर, (संजय शर्मा)- लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की ऐतिहासिक जीत पर ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खुशी जाहिर की और इस जीत के लिए जालंधर के लोगों का धन्यवाद किया।शनिवार को नतीजे आने के बाद जालंधर में मीडिया को संबोधित करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जालंधर के लोगों ने सुशील रिंकू को जीताकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार के पिछले एक साल के कार्यों पर मुहर लगाया है। लोगों ने पिछले एक साल के दौरान ‘आप’ सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के आधार पर वोट किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, हरभजन सिंह ईटीओ, हरजोत बैंस, कुलदीप सिंह धालीवाल, आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, आप विधायक शीतल अंगुराल, रमन अरोड़ा, मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, शैरी कलसी, डीसीपी बलकार सिंह, इंदरजीत कौर मान, जालंधर के जिला प्रधान अमृतपाल सिंह, आप नेता व डिस्ट्रिक्ट प्लैनिंग बोर्ड के अध्यक्ष मंगल सिंह एवं मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल मौजूद थे।
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए चीमा ने कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान घटिया राजनीति की, हम पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए और वाद-विवाद के माध्यम से हमें बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन जालंधर के लोगों ने उनकी नकारात्मक राजनीति को नकार दिया और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति को चुना।
उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही पूरा भरोसा था कि जालंधर के लोग निश्चित तौर पर आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को ही चुनेंगे और भारी अंतर से जीताकर उन्हें लोकसभा भेजेंगे। आप उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जालंधर वासियों के आभारी हैं। हम आम आदमी पार्टी की तरफ से जालंधर वासियों को आम आदमी पार्टी को लोकसभा में दोबारा इंट्री कराने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं।