अडानी शेयरों की आज की रफ्तार धीमी नजर आ रही है और जिन शेयरों में तेजी है वो भी ज्यादा नहीं हैं. 2 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है और चढ़ते बाजार के बावजूद अडानी शेयरों की ये गिरावट कुछ हैरान कर रही है. आज शेयर बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत हुई थी और इसके साथ कई बैंक शेयर और एफएमसीजी शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज अडानी समूह के तीन शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये हैं अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स. इन शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और ये अडानी ग्रुप के चार्ट्स में हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. अडानी पोर्ट्स में 0.35 फीसदी की मजबूती है और एसीसी के शेयरों में 0.46 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स में 1.42 फीसदी की अच्छी तेजी देखी जा रही है.