फ्लौर, तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक हथियार तस्करों के गिरोह को पकड़ने गई पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी है, लेकिन घायल तस्कर गोली लगने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद 2 हमलावर संजू बाह्मन और अकाशदीप वहां से भागने में कामयाब रहे। वहीं बताया जा रहा है कि उनका एक साथी राहुल जिसने उक्त तस्करों को अपने घर में पनाह दी थी, पुलसि ने उसे काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त गिरोह ने अपना दबदबा कायम करने के लिए खड्ड मोहल्ले के रहने वाले चंद्रशेखर के साथ हुई मामूली-सी तकरार के बाद उसके घर पर 6 से 7 राऊंड फायर कर दहशत फैला दी थी।
इस दौरान बीते दिन पुलिस ने गिरोह के एक लड़के राजू पुत्र बिट्टू को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसके गिरोह के और भी 3 साथी फरार चल रहे हैं। जैसे ही पुलिस को पता चला कि हथियार तस्करों का गिरोह खड्ड मोहल्ले में राहुल के घर पर छुप कर बैठा हुआ है थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ उन्हें पकड़ने के लिए वहां पहुंचे। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। तभी वहां पर लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनीं। गोली चलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है और पुलिस की ओर से जवाबी फाररिंग की गई। पुलिस के मुताबिक फरार हमलावर को गोली भी लगी है। एक साथी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी जगदीश राज भी पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि जांच के बाद ही वह कुछ बता पाएंगे।