सुखबीर बादल ने सरकारी ऑफिस का समय बदल के मुलाजिमों को सजा देने की निंदा

जालंधर, शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार से गेंहू की फसल को हुए नुकसान की गिरदावरी नही करवाने पर निंदा करते हुए कहा कि कि यदि शीघ्र ऐसा नही किया गया तो किसानों को मुआवजे से हाथ धोना पड़ेगा क्योंकि उन्हे एक सप्ताह के भीतर हल जोतने के लिए मजबूर होंगें।पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री भगंवत मान उसी कार्यप्रणाली को अपना रहे, जो पहले गेंहू और कपास की फसलों के खराब होने के दौरान खोखले वादे किए गए, लेकिन कोई मुआवजा नही दिया गया।
उन्होने कहा कि अब भी राजस्व अधिकारियों पर गेंहू की फसल का नुकसान 33 फीसदी कम दिखाने का दबाव है ताकि किसानों को मुआवजा नही मिल सके’’। सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि लगातार बारिश और ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण गेंहू की फसल को हुए नुकसान को अब तक प्राकृतिक आपदा घोषित नही किया गया है। उन्होने कहा, ‘‘आप पार्टी की सरकार ने इस संबंध में केंद्र से संपर्क नही किया है तथा उसे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तुरंत ऐसा करना चाहिए’’।
अकाली दल अध्यक्ष ने किसानों के प्रति मुख्यमंत्री के अंसवेदनशील रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि भगवंत मान किसानों की सहायता के लिए आगे आने के बजाय अपने बाॅस अरविंद केजरीवाल के प्रचार के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाने में व्यस्त हैं। उन्होने कहा कि हाल ही में मान आप पार्टी के प्रचार के लिए केजरीवाल के साथ असम गए थे। उन्होने कहा कि देश भर में केजरीवाल के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए रोजाना करोड़ों रूपये बर्बाद किए जा रहे हैं, जबकि राज्य के किसान फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं’’।
सुखबीर बादल ने मीडिया को गलत तरीके से दबाने के लिए कड़ी निंदा की। उन्होने कहा कि कई वेब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तथा वहीं कई पत्रकारों को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन्होने कहा, ‘‘ आप पार्टी की सरकार पत्रकारों को धमकाने के लिए सतर्कता विभाग का दुरूपयोग कर रही है।
एक सवाल के जवाब में सरदार सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि जालंधर संसदीय उपचुनाव के लिए शिअद-बसपा उम्मीदवार की घोषणा गठबंधन की काॅर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के बाद की जाएगी। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल जिला प्रधान कुलवंत सिंह मनन, सेंट्रल हलका इंचार्ज चंदन ग्रेवाल, एच एस वालिया आदि सभी सीनियर अकाली वर्कर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *