CHANDIGARH : एक अहम घटनाक्रम में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावर कारपोरेश) की सारी बकाया 20200 करो़ रुपए की सबसिडी जारी कर दी है। यह सबसिडी 2022-23 की है। पावर कारपोरेशन के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सरकार ने सारी सबसिडी अदा की हो। पिछले वित्त वर्ष की 20200 करोड़ रुपए की सबसिडी के अतिरिक्त भगवंत मान सरकार ने पिछली सरकारों की बकाया 9020 करोड़ रुपए की राशि में से 1804 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी है और 7216 करोड़ रुपए बकाया रह गए हैं जो हर साल 1804 करोड़ रुपए के हिसाब से चार साल में अदा कर दिए जाएंगे।
उक्त तथ्य की पुष्टि पावर कारपोरेशन के सीएमडी इंजीनियर बलदेव सिंह सरां ने की है। बकाया सबसिडी प्रदेश में हमेशा सियासी मुद्दा रहा है।