रांची, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में उपचार के दौरान निधन होने की खबर से राज्य में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में मंत्री जगरनाथ महतो का निधन गुरुवार सुबह एमजीएम अस्पताल, चेन्नई में हो गया है। दिवंगत मंत्री के सम्मान में राज्य सरकार की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। हेमंत सरकार ने यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय गुरुवार को बंद रहेंगे।