कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता का कारण बन गए हैं। बुधवार को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,435 नए केस दर्ज किए गए। बीते कई दिनों से यह आंकड़ा 3 हजार के आसपास था। बीते कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौतें भी बढ़ी हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? महाराष्ट्र में एक ही सप्ताह में कोरोना के मामलों में 186 फीसदी का उछाल आ गए। वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में भी पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है वहीं 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,08 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय डेली पॉजिटिव रेट 3.38 है। मंगलवार को कोरोना के 3,038 नए केस पाए गए थे। एक दिन पहले पंजाब में दो, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई थी अब तक कोरोना से 5,30,901 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्यों ने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य जगहों पर भी कर्मचारियों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। महाराष्ट्र और हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। इसके अलावा ऐसी जगहों पर जहां 100 से ज्यादा लोग जा हों, वहां सबको मास्क लगाना अनिवार्य है। इन राज्यों ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया है।