अमरीका के बैंकिंग सेक्टर में आई सुनामी, अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर लटकेगा ताला

WASHINGTON : अमरीका के बैंकिंग सेक्टर में जो सुनामी आई है, वो थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले सिलिकॉन वैली बैंक बंद करने का फैसला किया गया। फिर सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया गया। वहीं अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी ताला लटकने की नौबत आ गई है। महज हफ्तेभर में ये तीसरा बड़ा बैंक है जिसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक में 61.83% की गिरावट दर्ज की गई है। बीते हफ्तेभर में आई गिरावट पर नजर डालें तो First Republic Bank Stock की कीमत में 74.25% की गिरावट आ चुकी है। बीते कारोबारी दिन इसका भाव 19 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर तक पहुंच गया था। कुछ ऐसे ही हालात सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बने थे और इन दोनों ही बैंकों पर ताला लटक गया। अब इस बड़े बैंक के भी धराशायी होने की संभावना बन रही है।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी जिन छह अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें पहले नंबर पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का नाम शामिल किया है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की रेटिंग भी डाउनग्रेड करते हुए अंडर रिव्यू में डाला हुआ है। पहले मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट ‘C’ रेट दिया था, लेकिन सोमवार को न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *