CHANDIGARH : शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट का पेपर रद्द करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। ये जांच प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्तर पर होगी। दरअसल कल पंजाब स्टेट टेट परीक्षा के दाैरान उत्तर लीक हो गए थे।
इस संबंध में आज शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी परीक्षा प्रक्रिया में पूरी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए A++ NAAC ग्रेड यानि जीएनडीयू की तरफ से तीसरे पक्ष द्वारा आयोजित PSTET परीक्षा की निगरानी के लिए एक प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्तर की जांच का आदेश दिया गया है। दोबारा एग्जाम के लिए प्रतिभागियों से फीस नहीं ली जाएगी। उत्तर लीक मामले में दोषियों पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा। रविवार को राज्य भर में आयोजित पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (पीएसटीईटी) परीक्षा के दाैरान उत्तर लीक की शिकायतें सामने आई थीं।
बीडीटीईटी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ढिल्लवां ने कहा कि मास्टर संवर्ग की सामाजिक शिक्षा विषय की परीक्षा में 4 तरह के पेपर मिले थे। कुल 60 प्रश्नों के लिए प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए गए थे, जिनमें से परीक्षार्थी को टिक करना था कि कौन सा उत्तर सही है, लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब सही उत्तर को पहले ही हाईलाइट कर दिया गया था।