बीजिंग, चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद उनके विरोधी रहे प्रधानमंत्री रहे ली केकिआंग किनारे कर दिए गए हैं। शी जिनपिंग ने अपने विश्वासपात्र ली किआंग को चीन का नया प्रधानमंत्री बनाया है। ली केकिआंग के विदाई भाषण में उनकी हताशा साफ झलकी। उन्होंने कहा, ‘जहां लोग काम करते हैं, स्वर्ग देखता है। स्वर्ग की आंखें हैं।’ ली केकिआंग के इस बयान को शी जिनपिंग के खिलाफ हमले के रूप में देखा जा रहा है। आखिरकार ली केकिआंग को 10 साल तक चीन का प्रधानमंत्री रहने के बाद आखिरकार पद छोड़ना पड़ा। शी जिनपिंग ने ली किआंग को देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की शनिवार को पुष्टि कर दी। नए प्रधानमंत्री ली किआंग पर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए सख्त तीन साल तक लगाये गये लॉकडाउन और पश्चिम के साथ बिगड़ते संबंधों से प्रभावित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का जिम्मा होगा। वह ली खछ्यांग (67) का स्थान लेंगे, जो पिछले 10 साल से देश के प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहे। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र में ली किआंग की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी गयी। राष्ट्रपति शी ने खुद उनके नाम का प्रस्ताव दिया था। हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार के अनुसार, हालांकि, शी के बरक्स उनका ‘चुनाव’ सर्वसम्मति से नहीं हुआ।