जालंधर, (संजय शर्मा )-टावर एनक्लेव में इंटरनेशनल वूमेन डे मनाया गया इस मौके पर मिशन वूमेन सेल की फाउंडर उषा माही ने कहा कि आज के समय में औरतें काफी ऊंचे पदवी पर पहुंच चुकी है अगर बात करें औरतें हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर डॉक्टर, पुलिस फोर्स आदि में कई अपनी सेवाएं दे रही है आज नारी का सम्मान समूह समाज में किया जा रहा है इस प्रकार उन्होंने कहा कि अगर कोई भी औरत जिसकी आवाज प्रशासन तक सुनवाई नहीं होती वह मुझे संपर्क करें उसकी आवाज हम बनेंगे इस दौरान समूह मेंबरों ने नारी दिवस पर एक दूसरे को बधाई देते हुए डांस किया और उन्होंने देशवासियों को संदेश दिया नारी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि नारी ही किसी की मां किसी की बहन आदि होती है इससे ही संसार जलता है इस प्रकार उन्होंने समूह देशवासियों को इंटरनेशनल वूमेंस डे पर बधाई दी इस मौके पर जसवीर कौर,बलजीत सीमा, मनजोत मैडम,सुनैना,कृष्णा, राम लुभाया, डॉ सभरवाल विजय मुकेरिया आदि उपस्थित थे