Australia में सड़कों पर उतरे खालिस्तानी, गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तान जनमत संग्रह का एक पोस्टर लगाया

Melbourne : सिखों के लिए ‘खालिस्तान’ की मांग करने वाले अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की वजह से ऑस्ट्रेलिया में तनाव पैदा हो गया है. मेलबर्न की सड़कों पर खालिस्तानियों ने पोस्टर लगाकर इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया है. इसको लेकर वहां सिख और हिंदू समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. मेलर्बन में ‘ऑस्ट्रेलियाई सिख नरसंहार जनमत संग्रह’ नाम से पिछले कई दिनों से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बड़ी बात यह है कि भारत सरकार की ओर से SFJ के इन कार्यक्रमों को बैन करने की मांग भी की गई थी. पाकिस्तानी वेबसाइट द न्यूज़.कॉम के मुताबिक,मेलबर्न में प्लंपटन गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तान जनमत संग्रह का एक पोस्टर लगाया गया. यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह की तस्वीरें भी थीं. दोनों को साल 1989 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी. पोस्टर में लिखा था, ”पंजाब को आजाद कराने की आखिरी लड़ाई. खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए 29 जनवरी को वोटिंग.”
इन पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में हिंदू समुदाय के लोग नाराज हो गए. हिंदू समुदाय ने एंथनी अल्बेन्स सरकार से 29 जनवरी को होने वाले जनमत संग्रह पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *