जालंधर के लम्मा पिंड में नए साल पर घर पर डीजे पार्टी करना युवक को महंगा पड़ गया। पड़ोसियों ने उसे घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे युवक के पैर और कंधे की हड्डी टूट गई। पीड़ित अमनदीप उर्फ प्रीत ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने पुरानी लड़ाई का बदला लेने के लिए ऐसा किया क्योंकि उनका पहले भी पड़ोसियों के साथ केस चल रहा है।
इलाज के बाद पीड़ित युवक अमनदीप उर्फ प्रीत ने बताया कि वह अपने घर की छत पर दोस्त और परिजनों के साथ नए साल की पार्टी कर रहा था। इतने में पड़ोसी ने कहा कि शोर शराबा बंद करो। उसने कहा कि वह नए साल का जश्न मना रहे हैं। जिस पर पड़ोसी ने उसे पास बुलाया और दूसरी मंजिल की छत से नीचे धक्का दे दिया। पीड़ित ने बताया कि ऊंचाई से नीचे गिरने पर उसकी टांग और कंधे की हड्डी टूट गई है। पीड़ित के भाई ने बताया कि वह छत पर नए साल की पार्टी कर रहे थे। छत पर उन्होंने साउंड सिस्टम लगाया हुआ था। इससे चिढ़ कर पड़ोसियों ने वारदात को अंजाम दिया। जब चिल्लाने की आवाज आई तो पता चला कि भाई नीचे गिर गया है, जिसे दोस्तों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, इसका इलाज चल रहा है। अमनदीप ने बताया कि पड़ोसियों से उनकी पुरानी रंजिश है और उन पर एक झूठा केस भी दर्ज करवाया गया था। थाना 8 के प्रभारी ने कहा कि युवक की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।