सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. इस ट्रक में राजस्थान के भी तीन जवान थे, जो शहीद हो गए हैं. ये तीनों शहीद जोधपुर, जैसलमेर और झुंझुनूं के निवासी हैं. इस हादसे में चार जवान घायल हुए हैं.
इनमें जैसलमेर के जोगा गांव के निवासी निवासी सूबेदार 45 वर्षीय गुमान सिंह शामिल हैं, जो पांच दिन पूर्व ही जैसलमेर से छुट्टी से वापस ड्यूटी पर गए थे. इस घटना की अभी तक उनके परिजनों को सूचना नहीं दी गई है, लेकिन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में इनके शहीद होने की सूचना मिली है. गुमान सिंह का शव रविवार तक जैसलमेर पहुंच सकता है.
जानकारी के मुताबिक, सिक्किम में हुए हादसे में ट्रक के साथ आर्मी की दो वैन और थीं. तीनों वाहन शुक्रवार सुबह चटन से थंगू के लिए निकले थे. रास्ते में ट्रक एक मोड़ पर फिसलकर खाई में जा गिरा. हादसे में राजस्थान के 3 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें जैसलमेर के जोगा गांव के रहने वाले सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी, जोधपुर के सिपाही सूखाराम और झुंझुनूं के लांस नायक मनोज कुमार शामिल हैं.