सितंबर महीने के 15 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत होने लगी है. बात करें हिमाचल प्रदेश की तो, बुधवार से प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल लिया है. राज्य में तीन दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में अगले 3-4 दिन यानी की 19 सितंबर तक मौसम खराब की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय कुछ भागों में बर्फबारी की भी संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हुई. जिससे लोगों को दिन के समय भी अपनी बाइक और कार की लाइट को जलाकर सफर करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के समीप नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर एडवाइजरी का पालन करने को कहा जा रहा है.