क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भारतीय रविवार (24 अप्रैल) को 49 साल के हो गए.दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेल चुके सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाई और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी.क्रिकेट पिच पर 24 साल तक राज करने वाले सचिन के नाम आज भी कई रिकॉर्ड कायम है. 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने देश में क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने में काफी मदद की.सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उस समय दुनिया में वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों का बोलबाला हुआ करता था. उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में वकार की एक गेंद सचिन के चेहरे पर जा लगी.खून से लथपथ होने के बाद सचिन को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया. लोगों को लगने लगा कि अब यह बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा, लेकिन तभी एक आवाज आई कि ‘मैं खेलेगा’. सचिन के इस जज्बे को देखकर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे नवजोत सिद्धू भी काफी हैरानी में पड़ गए.सचिन ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर कमाल शुरू कर दिया था. 12 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-17 हैरिस शील्ड में अपने स्कूल के लिए शतक लगा दिया. जब वह 14 साल के हुए तो अपने दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बना दी.