देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. 24 घंटे में कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए और 214 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन पहले यानी शनिवार को 1,150 मामले सामने आए थे और 4 मौतें हुई थीं. सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े दिल्ली-एनसीआर से सामने आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना का हर चौथा नया केस दिल्ली-नोएडा में सामने आ रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना का संक्रमण अब बढ़ता जा रहा है. संक्रमण दर भी बढ़ रही है. 24 घंटे में देश में 2.61 लाख जांच हुई, जिसमें से 2,183 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमण दर बढ़कर 0.83% हो गई. एक दिन पहले 0.31% थी.
हर दिन मिलने वाले नए केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. 4 से 11 अप्रैल के बीच देश में 7,348 संक्रमित मिले थे, जिनकी संख्या 11 से 17 अप्रैल में बढ़कर 8,348 हो गई. यानी, एक हफ्ते में कोरोना के मामले 10 फीसदी तक बढ़ गए.