NEW DELHI : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बहस के बाद हिंसा भड़काने वाले अंसार और गोली चलाने वाले असलम समेत सभी 14 आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। सभी आरोपी जहांगीरपुरी के ही रहने वाले हैं।
पुलिस वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से बाकी अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगने समेत कुल 9 लोग घायल हो गए थे। वहीं हिंसा के बाद पूरी दिल्ली की किलेबंदी कर दी गई है।
MHA सूत्रों के अनुसार जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को भेजा गया है। 500 जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे। आस-पास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था में CRPF, दिल्ली पुलिस का सहयोग करेंगी। 2 RAF की कंपनियों को लॉ एन्ड ऑर्डर में तैनात किया जा चुका है। दूसरी तरफ जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली के सासंद हंस राज हंस ने कहा कि मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. हर धर्म में कुछ बुरे तत्व होते हैं, वो ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं, जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं।