दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक छात्र और शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल 14 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी राजधानी के अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से अधिकांश में कॉमरेडिडिट हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 14 कोविड-19 पॉजिटिव बच्चे निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. बता दें कि कोरोना के घटते मामलों के बाद स्कूलों ने 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन काम करना शुरू कर दिया था. इस बीच, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया कि यदि कोई छात्र या कर्मचारी टेस्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरे परिसर या इस विंग को अस्थायी रूप से बंद कर दें.