MUMBAI : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ कथित रूप से इनवेस्टमेंट के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ की घपलेबाजी की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। इस ठगी के बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और खार पुलिस ने भी आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी कर दी है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाज 29 मार्च को मामले में एफआईआर दर्ज की गई। अपनी लिखित शिकायत में रिमी सेन ने कहा कि वह आरोपी बिजनेस मैन से अंधेरी में गोरेगाव के एक जिम में मिली थीं। तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। महीने भर में ही दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि आरोपी ने उन्हें खुद को मुंबई बेस्ड बिजनेस मैन होने का दावा किया था। उसने अपना नाम जतिन व्यास बताया था। रिमी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक एलईडी लाइच कंपनी खोलना चाहता था। जब उसने अपना प्लान रिमी सेन को सुनाया तो बाद में उसने रिमी को इंवेस्ट करने का ऑफर दिया और वादा किया कि मुनाफा होने पर वह रिमी 40% रिटर्न देगा ऐसे में रिमी सेन ने उस शख्स की कंपनी पर पैसा लगा दिया। ऐसे में रिमी के पार एग्रीमेंट के पेपर्स भी भिजवाए गए। अब इंवेस्टिगेशन के बाद खार पुलिस ने जतिन नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जतिन पर अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है
बता दें, रिमी बॉलीवुड से इन दिनों गायब हैं, एक वक्त था जब एक के बाद एक कर रिमी सेन कई फिल्में दे रही थीं। उनकी शुरुआती फिल्मं दर्शकों को काफी पसंद आई थीं।