MUMBAI : फिल्म ‘RRR’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिन में ही 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस करके इतिहास रच दिया है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘RRR’ तीन दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर (RRR) की कमाई ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। राजामौली की RRR box office पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन और तेजी से बिजनेस (RRR Business) करती नजर आई। आरआरआर ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ की कमाई की लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 340-350 करोड़ पहुंच गया। जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की आरआरआर की कमाई में दूसरे दिन 23 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। हिंदी में आरआरआर ने दूसरे दिन 26.5 करोड़, तेलुगू में 32 करोड़ और अन्य भाषाओं में करीब 110 करोड़ की कमाई की। सभी आंकड़ों को मिलाए तो आरआरआर का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 340 करोड़ साबित होता है।