सिद्धू को फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग! कांग्रेस के 24 बड़े नेताओं ने की बैठक

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत 24 नेताओं ने कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में मुलाकात की। नेताओं का कहना है कि राज्य में पार्टी को दोबारा तैयार करने के प्रयास के तहत यह बैठक की गई थी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में सत्ता संभाल रही कांग्रेस को 117 में से महज 77 सीटें ही हासिल हुई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बैठक में शामिल रहे विधायक सुखपाल खेड़ा ने कहा कि यह पार्टी को दोबारा तैयार करने की कोशिश है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता खेड़ा को विपक्ष का नेता बनाने की इच्छा जता रहे हैं। जबकि, कुछ नेताओं का कहना है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख नियुक्त किया जाना चाहिए। एक पूर्व विधायक ने अखबार को बताया कि मीटिंग के दौरान चुनाव में हार और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चाएं की गई। साथ ही खेड़ा को विपक्ष का नेता और साफ छवि के चलते सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर सहमति जाहिर की। खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘हम पता है कि पार्टी बदलाव के जनादेश के साथ भविष्य के फैसले योग्यता और ईमानदारी के आधार पर लेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *