ट्रांसफॉर्मर में बिल्ली फंसी, जनता को 8 घंटे तक पावरकट झेलना पड़ा

PUNE : पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि यहां एक बिल्ली की वजह से 8 घंटे तक बिजली गायब रही जिससे तकरीबन 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बिल्ली पिंपरी चिंचवाड़ के एक महापरेशन पावर ट्रांसफार्मर में फंस गई थी। यही कारण है कि शहर की जनता को 8 घंटे तक पावरकट झेलना पड़ा। पिंपरी चिंचवाड़ को भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल हब कहा जाता है।
इस क्षेत्र में करीब 7500 प्रोडक्शन यूनिट मौजूद हैं। पावर कट के कारण यूनिट्स में लगभग 8 घंटे तक प्रोडक्शन ठप रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे उद्योग जगत को 100 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है। बिजली के झटकों के कारण बिल्ली की मौत हो गई। वहीं बिल्ली को बाहर निकालने में अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पिंपरी के भोसरी में बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिस कारण बिजली की 10 लाइनें काटी गईं। भोसरी परिसर के साथ-साथ नेहरू नगर, यशवंतनगर, शांतिनगर, इंद्रायणी नगर, चक्रपानी कॉलोनी, शास्त्री के लगभग 4500 औद्योगिक ग्राहक कट गए। भोसरी और आकुर्दी क्षेत्र में हजारों ग्राहकों को पावरकट का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *