FARIDKOT : गुरु ग्रंथ साहिब की बरगाड़ी में हुई बेअदबी मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम को बेअदबी के 2 और मामलों में मुख्य दोषी के तौर पर नामजद कर लिया है। इसके साथ ही अदालत ने राम रहीम को 4 मई को तलब किया है।
जानकारी के अनुसार विशेष जांच टीम की तरफ से डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने संबंधित दर्ज FIR नंबर 128 और विवादित पोस्टर लगाने के मामले संबंधित दर्ज FIR नंबर 117 में मुख्य दोषी के तौर पर नामजद किया है। इससे पहले डेरा प्रमुख को SIT गुरु ग्रंथ साहब की बीड़ चोरी मामले संबंधित दर्ज FIR नंबर 63 में पहले ही कर नामजद कर चुकी है। फरीदकोट अदालत की तरफ से डेरा प्रमुख को 4 मई को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंस के द्वारा पेश होने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे उसे सप्लीमैंटरी चालान की कापियां दी जा सकें।