गर्मी के बीच पानी की किल्लत

देश की राजधानी दिल्ली से हर साल पानी की समस्या की तस्वीरें सामने आती हैं चाहे लोगों की पानी लेने के लिए लगी लंबी कतारे हों या फिर टैंकर पर चढ़कर पानी भरने की मशक्कत. इस साल भी मार्च के महीने से ही गर्मी काफी ज्यादा हो रही है ऐसे में आने वाले दिनों यानी मई-जून में गर्मी अपने चरम पर होगी ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि आने वाले दिनों में पानी को लेकर लोगों की समस्याएं कितनी बढ़ जाएंगी.

आपको बता दें कि दिल्ली में बहुत से इलाके ऐसे भी हैं जहां पर पानी की पाइप लाइन नहीं है तो वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जिसमें पानी की पाइपलाइन तो है लेकिन महीनों से उनमें पानी ही नहीं आया है. कहीं पाइपलाइन में गंदा पानी आता है जिससे लोगों को उसका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होगा.

कुछ इलाकों में आज भी टैंकर के जरिये पहुंचता है पानी
जिन इलाकों में टैंकर के जरिये पानी पहुंचता है उन इलाकों में भी हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं. पानी लेने के लिए सुबह से ही लोग लाइनों में लगते हैं तब जाकर कहीं उनको एक डब्बा पानी मिलता है. अगर देखा जाए तो पानी की समस्या दिल्ली के कई इलाकों में पूरे साल ऐसी ही रहती है. जहां पानी को पीने के लिये लोगों को टैंकर से पानी लेना पड़ता है जिसका टाइम बंधा हुआ है.

गर्मी में बढ़ जाती है पानी की किल्लत

कई बार ऐसा होता है कि लोगों को पानी नहीं मिल पाता और लोग खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर होते हैं. लेकिन यह समस्या तब काफी ज्यादा बढ़ जाती है जब गर्मी शुरू होती है. गर्मी में पानी का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है और पानी की किल्लत भी बढ़ जाती है.

ऐसे में उन इलाकों में रहने वाले लोग जिनके पास ना तो पाइप लाइन की ठीक से सुविधा है और ना ही बाकी संसाधन ऐसे में सवाल यही उठता है की साल दर साल गुजरने के बावजूद सरकार लोगो की पानी की समस्या पूर्ण रूप से क्यों नहीं सही कर पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *