कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें होली खेलना तो बहुत पसंद होता है, लेकिन वो रंग न छुटा पाने के डर से होली नहीं खेलते, लेकिन अगर आप भी होली खेलने के शौकीन हैं तो आप बेफ्रिक होकर होली खेल सकते हैं और बड़ी आसानी से रंग भी हटा सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे रंग हटाने के कुछ खास टिप्स, जो आपके चेहरे से रंग तो हटाएंगे साथ ही साथ आपके चेहरे पर निखार भी लाएंगे.सरसों का तेल रंगों को हटाने में काफी फायदेमंद होता है. रंग लगाने से पहले या यूं कहें कि होली खेलने से पहले चेहरे और शरीर पर थोड़ा सरसों का तेल लगा लेना चाहिए. इससे होली का रंग स्किन को ज्यादा नहीं पकड़ता और बाद में इसे छुड़ाने में भी आसानी होती है.सरसों के तेल को केवल स्किन पर ही नहीं बल्कि बालों पर भी लगा लें. इससे होली के रंग से बालों को नुकसान भी नहीं होगा और बाद में यह बालों से भी आसानी से निकल जाएगा. जब आप रंग हटाने के लिए शैम्पू करते हैं तो इसके बाद अपने बालों में सरसों के तेल से मालिश कर लें. इससे आपके बालों को एक अच्छी केयर मिलेगी. होली खेलने से पहले बालों में अरंडी या फिर जैतून का तेल लगाना भी अच्छा रहता है. इससे होली का रंग छुड़ाने में आसानी होती है.