बसंत ऋतु में ‘बसंती पगड़ी’ के बीच भगवंत मान का शपथ समारोह

नई दिल्ली, आज आम आदमी पार्टी के लिये बहुत बड़ा दिन है. आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान पंजाब के खटकड़ कलां मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जहां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जन्म हुआ था. शपथ समारोह से पहले पूरा गांव पीली पगड़ी से भरा नजर आया. 48 वर्षीय श्री मान 1970 के बाद से राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. भगवंत मान के दोनों बच्चे सीरत कौर मान (21) और दिलशान मान (17) अमरीका से कार्यक्रम में शामिल होने खटकड़ कलां पहुचें. आप नेता राघव चड्ढा ने पीली पगड़ी पहने मुख्यमंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए संदेश के साथ लिखा: “आज पंजाब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 3 करोड़ पंजाबियों को एक साथ भगवंत मान के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने और शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबासाहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने की शपथ. “पंजाब के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *