पंजाब के विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार कल यानी कि 16 मार्च को शपथ लेने जा रही है. AAP के लिए सीएम फेस रहे भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली के बाद दूसरे राज्य में राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों का सूपड़ा साफ करने वाली आम आदमी पार्टी अब शपथ ग्रहण में भी कुछ खास करने जा रही है. इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक आप ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो किसी को भी गर्व से भरने के लिए काफी है. भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ चंडीगढ़ स्थित राज्यपाल भवन में नहीं बल्कि जालंधर-चंडीगढ़ हाईवे से करीब एक किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खटकड़ कलां में लेंगे. यह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह का गांव है. हालांकि इस गांव में भगत सिंह खुद नहीं रहे लेकिन बंटवारे के बाद भगत सिंह का परिवार पाकिस्तान से आकर यहीं बसा था. यहां भगत सिंह की मां विद्यावती और भतीजे-भतीजियां लंबे समय तक रहे और अब उनका घर पुरातत्व विभाग और नवांशहर जिला प्रशासन के जिम्मे है.