NEW DELHI : मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए देश के सभी हवाई अड्डों पर सिख समुदाय के कर्मचारियों एवं यात्रियों को कृपाण धारण करने की अनुमति दी है। हालांकि, सरकार ने नियम भी जारी किए हैं जिसके तहत यात्री और कर्मचारी उसी आकार के कृपाण को साथ रख सकते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक हवाई जहाज में कृपाण की कुल लंबाई 22.86 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि, मंत्रालय ने सिख यात्रियों ये अनुमति केवल घरेलू टर्मिनलों से संचालित होने वाले भारतीय विमानों में यात्रा करने के लिए दी है।
बीते दिनों भारत सरकार ने सिख कर्मचारियों को एयरपोर्ट के अंदर कृपाण नहीं ले जाने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद सिख समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने सरकार का आभार जताया है।