अमरनाथ यात्रा करना सौभाग्य की बात मानी जाती है. अगर आप भी अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा अप्रैल से शुरू हो जाएगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने बृहस्पतिवार रात यह घोषणा की. SASB के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राहुल सिंह ने जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान आगामी यात्रा के लिए व्यवस्था की समीक्षा की. SASB ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र के इस तीर्थस्थल में तीर्थयात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए आरएफआईडी (RFID) आधारित ट्रैकिंग सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा.