अब गर्मी के दिन आ गए है. दिन में खिल रही धूप से गर्मी का एहसास होने लग गया है. हालांकि सुबह शाम हल्की ठंड भी है, लेकिन दिन में तापमान अब 30 डिग्री तक पहुंचना शुरू हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि 17 मार्च से देश के कई हिस्सों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. यानि इस तरीक से भारत के कई राज्यों में गर्मी होने लगेगीआज यानि 11 मार्च को चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सुबह 9 बजे तक शहर का तापमान 20 डिग्री को पार कर गया था. आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.मौसम विभाग ने आज शाम और कल हल्के बादल छाए रहने के आसार जताए हैं.इस सप्ताह के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश कम होने की संभावना है. भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है और देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य रहने की संभावना भी बताई जा रही है. आईएमडी के अनुसार इस सप्ताह के कुछ दिनों में गुजरात और इसके आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है.