फिरोजपुर में BSF ने भारत-पाक बॉर्डर के पास पांच AK-47 राइफल और कोलट-8 राइफल शामिल

FEROZEPUR : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। BSF ने सरहद पर आज एक फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर BSF सेक्टर की BOP सम्मेके के नजदीक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल और SFT की टीम ने पाकिस्तान से आया आधुनिक हथियारों का जखीरा पकड़ा है। इसमें पांच एके47 राइफल, दस मैगजीन, अमेरिका की बनी तीन कोलट -8 राइफल, छह मैगजीन, पांच पिस्तौल, दस मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान से एक ड्रोन भारत की सीमा में घुस आया था। मंगलवार-बुधवार की आधी रात करीब 2.50 बजे ड्रोन पाकिस्तान की ओर से BOP हवेलियां भेजा गया। BSF ने लगभग 19 राउंड फायर कर ड्रोन को गिरा दिया था। ड्रोन चीनी कंपनी द्वारा निर्मित था और इसका मॉडल वीएम 3315 था। इससे पहले रविवार-सोमवार की आधी रात को तरनतारन में भारत-पाक सीमा BSF ने पाकिस्तान ड्रोन को गिराया था। इस दौरान लगभग 48 राउंड फायरिंग की गई थी। BSF ने ड्रोन समेत चार पैकेट हेरोइन बरामद किए थे। इसमें लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *