जालंधर, जिला प्रशासन की तरफ से जालंधर के सभी 9विधान सभा हलकों के लिए पड़ी वोटों की गिनती का काम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग के साथ पूरा करने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और वोटों की गिनती के लिए पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया को अमन -सुरक्षा के साथ पूरा करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।उन्होंने बताया कि गिनती के कम से -कम 13 और अधिक से अधिक 18 राउंड होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार हर विधान सभा हलके लिए 14 गिनती टेबल लगाए गए है और गिनती के लिए दो काऊंटिंग हाल भी बनाऐ गए हैं। घनश्याम थोरी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की वोटों की गिनती के बाद हर विधान सभा हलके की पाँच वोटर -वैरीफाईड पेपर आडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) मशीनों की वोटों की अलग तौर पर गिनती की जायेगी।