आजकल एनर्जी ड्रिंक्स का मार्केट काफी बढ़ गया है. यूं तो ये कोल्ड ड्रिंक्स की तरह ही होता है मगर इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है जो एक प्रकार का केमिकल कंपाउंड होता है. यूं तो हम कॉफी या फलों के जरिए कैफीन अपने शरीर में लेते ही हैं मगर ज्यादा मात्रा में कैफी शरीर के लिए हानीकारक हो सकता है. इसका सबूत है ब्रिटेन का एक शख्स जिसकी जान एनर्जी ड्रिंक्स ने ले ली. रिपोर्ट के अनुसार 25 साल के जस्टिन बार्थोलोम्यू को एनर्जी ड्रिंक की ऐसी लत लगी की उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी सिर्फ 3 महीने में ही टूट गई तो वो डिप्रेशन से गुजरने लगे. काम में खुद को व्यस्थ रखने के लिए और ऊर्जा से बाकी काम करने के लिए वो रोज रेड बुल जैसी एनर्जी ड्रिंक्स पीने लगे. मगर धीरे-धीरे उन्हें एनर्जी ड्रिंक की लत लग गई. जस्टिन के पिता ने वेबसाइट को बताया कि बेटे को एनर्जी ड्रिंक की ऐसी लत लगी कि जैसे लोगों को ड्रग्स की लग जाती है. वो और उनके भाई-बहन उन्हें काफी समझाते थे कि वो एनर्जी ड्रिंक पीना छोड़ दें मगर जस्टिन छोड़ ही नहीं पाते थे. ज्यादा एनर्जी ड्रिंक पीने से ही उनकी मौत हो गई.
संबंधित खबरें